जब भी आप एक बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, तो आपका अगलालक्ष्य इसेजायद से जायद लोगों को पढ़ना होता है। तुरंत किसी ब्लॉग को चर्चितकरने और लोगों के नजरमे लाने के लिए सोशल मीडिया से अच्छा कुछ भी नहीं। आप सब लोग जबभी कोई ब्लॉग लिखते होंगे तो सबसे पहलेउसे सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते होंगे।
लेकिन आपको उतनी ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिल पाती है जितनाआप उम्मीद करते है, इसके बहुत से कारण हो सकते है लेकिन जो सबसे बड़ा कारण होता है वो है आपके सोशलमीडिया अकाउंट में लोगों की कमी।
ये लाजमी है सबके साथ ऐसा होता है, सबके पास लिमिटेड ही फोल्लोवेर्स होते है और उनमे से कुछहीहमेशा एक्टिव रहते है। सोशल मीडिया साइट्स पर दर्शकों की संख्या ज्यादा होतीहै इसलिए लोग सोशल ऐड का भी इस्तेमाल करते है ट्रैफिक लाने के लिए।
कल्पना कीजिये अगर ऐसा होने लगे की आपका सोशल मीडिया पोस्ट दूसरे सोशल यूजर शेयर करें तो क्या होगा , ट्रैफिक आएगा या नहीं ? जी ह ऐसा भी होताहै आइये जानतेहै इसके बारे मे।
आज मैं वायरल कंटेंट बी नाम के एक निशुल्क मंच के बारे में बताने वाला हूँ, जो एक मुफ्त सोशल मीडियाप्रचार मंच है। आइए जानते हैये क्या है और यह कैसे काम करता है।
वायरल कंटेंट बी क्या है ?
तकनीकी रूप से, यह एक सोशल मीडिया वोट एक्सचेंज प्लेटफॉर्महै, और यह एक क्रेडिट सिस्टम पर काम करता है।
इसमें आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट मेंदुसरो के पोस्ट साझा करने होते है, जिससे आपको क्रेडिट मिलता है, जिसका उपयोग आप दुसरो से आपने पोस्ट साझाकरवाने मे कर सकते है।
सबसे महत्पूर्ण बात जो आपको सायद न पता हो इस प्लेटफार्मको इस्तेमाल में लाने से आपका सोशल अकाउंट कभी स्पैमर की केटेगरीमें नहींजाता है।
वायरल कंटेंट बी के लाभ:
आपके पास जितना ज्यादा पॉइंट्स होगा आप उतना ज्यादा अपनेपोस्ट या ब्लॉग को प्रोमोट करपाएंगे, और जब दूसरे सोशल मीडिया यूजर उस पोस्ट को अपने अकाउंटमें साझा करेंगे तो आपको ट्रैफिकमिलेगी।
इसको इस्तेमाल करने का दूसरा फायदा यह भी है की आपके ब्लॉगपे ट्रैफिक से साथ ही साथ आपके सोशल मीडिया आकउंट के फोल्लोवेर भी बढ़ेंगे।
आइये अब जानते है वायरल कंटेंट बी किनकिन सोशल साइट्स को सपोर्ट करता है
इसको लिखते समय, VCB 6 सोशल नेटवर्क का समर्थन करता है:
Tumblr
Mix
Flip
पहले फेसबुक कोभी ये प्लेटफार्म सपोर्ट करता था लेकिनअभी फेसबुक इसके लिस्ट में नहीं है। आप इन सभी सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट बना कर वायरलकंटेंट बी का उपयोग कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है।
इसका सेटअप कैसे करें ?
अब मैं आपको इसको सेटअप करने कातरीका बतात हूँ। सबसे पहले आपको यहाँ पे अपना अकाउंट बनाना है जो आपके ईमेल और बेसिक जानकरी सेतुरंत बन जाता है।
Singup करतेही, आपको 10 क्रेडिट वायरल कंटेंट बी की तरफ से दिया जाता जिसका इस्तेमाल कर के आपइसको टेस्ट भी कर सकते है। अगर आप पहले अपनेपोस्ट को प्रोमाट कर के चेक करना चाहते है, तो आप Add Project में जाना होगाजहां आपको अपनेपोस्ट याब्लॉग का जरूर जानकारी डालनी होगी, उसके बाद आप का कंटेंटकुछ ही समय के बाद शेयरिंग के लिए तैयारहो जाएगा। जिसके जानकारी आपको my project मेनू से मिलती रहेगी।
जब आपके फ्री वाला 10 क्रेडिट समाप्त हो जाएग, तब आपको ये भी पता चल जायेगा की आपको कितना ट्रैफिक आया। अब इसके बादआपको फिर से किसी कंटेंट को प्रमोट करने के लिए क्रेडिट की जरूरत पड़ेगी।
अब यहाँ पर क्रेडिट बनानेका दो तरीका है, एक तो आपको मैंने पहले भी बताया दुसरो के पोस्ट को शेयर कर के। जिसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा वहां पे आपकोअपने सोशल अकाउंट को जोड़ना होगा जिन पे आपदूसरे का ब्लॉग शेयर करना चाहते है। इसके बाद जितना लिंक आप शेयर करते जायेगे उसके हिसाब से आपको क्रेडिट मिलता रहेगा।
इसको कैसे इस्तेमाल करते है ?
जिस तरह से सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह से इसकेभी दो ऑप्शन है, दूसरा तरीका पेड है वैसे तो में आपको फ्री वाला ही इस्तेमाल करने कीसलाह दूंगा। लेकिन अगर आप दूसरेका पोस्ट अपने अकाउंट पे शेयर नहीं करना चाहते है और सर्विसभी लेना चाहते है, तब आपको इनकी पेड सर्विस में जाना होगा।वहां पे आप क्रेडिट को खरीद सकते है और अपने पोस्ट और लिंक दुसरो से शेयर करवा सकते है। इनके कुछ मेम्बरशिप प्लस भी है जो आप इनके साइट पे जा कर चेक कर सकते है।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको इस बेहतरीन टूल के बारे मे जानकर कुछ मेरे मित्र पहले से इसके बारे जानते होंगे। लेकिन जिन्हेइसके बारे में नहीं पता था या जानते हुए भी इस्तेमाल नहीं कर रहे है वो आज हीइसे यूज़ करना शुरू कर दे।
अंत में ..
वायरल कंटेंट बी आपके लिए ट्राफिक का एक बेहतरीन साधन साबित हो सकता है। जिसके लिए मेरे द्वारा बताए गए तरीके का उपयोग करना होगा।
सोशल मीडिया हमेशा से ट्राफिक लाने में कारगर रही। अगर आपकी पोस्ट दूसरे लोग आपने अकाउंट में शेयर करते है, तो इससे seo में भी कभी मद्दत मिलती है।
आप आज ही अपना प्रोफाइल वायरल कंटेंट बी पर बना कर फ्री तरीके का इस्तेमाल करें। अगर आपको रिजल्ट मिलता है तो आप पेड तरीके की तरफ जा सकते है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए।
धन्यवाद