Quora एक Question Answer की website है, जहाँ पे लोग अपने प्रश्न को पूछ सकते है या फिर दूसरे के प्रश्नों का जबाब भी दे सकते है।
ये एक कम्यूनिटी के रूप में काम करता है हर तरह के टॉपिक के लोग जुड़े होते है।
जैसे की मान लीजिए आप ईमेल मार्केटिंग के बारे में कुछ जानना चाहते है। तो आपको ईमेल मार्केटिंग से संबंधित ग्रुप में जाकर अपना प्रश्न पूछना होगा। जहाँ पे आपको आपके सवाल का जबाब उस ग्रुप मेम्बर्स के द्वारा दिया जाता है।
आज हम इसी article में जानेंगे, कि Bloggers Quora से अपने Blog या website को कैसे फायदा पहुँचा सकते है।
Quora के खुद के शब्दों में, “Quora ज्ञान हासिल करने और साझा करने के लिए एक जगह है यह प्रश्न पूछने और उन लोगों से जुड़ने के लिए एक मंच है जो अद्वितीय अंतर्दृष्टि और गुणवत्ता के उत्तर में योगदान करते हैं। यह लोगों को एक दूसरे से सीखने और दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए सशक्त बनाता है।”
Quora विगत कुछ वर्षों में दुनिया भर में बहुत ही popular platform बन गया है। आपकी तसल्ली के लिए नीचे दिए गए screenshot में आप Quora की website का Global rank check कर सकते हैं, इससे Quora की popularity स्पष्ट हो जाती है।
बहुत से कीवर्ड पे Quora गूगल एवं अन्य सर्च इंजिन में पहले नंबर पे रैंक करता है। Quora पे जादा कर के ट्राफिक ऑर्गैनिक सर्च ही आता है। अपनी तसली के लिए किसी भी टूल में आप Quora को चेक कर सकते है।
चलिए अब जानते हैं कि यदि आप एक blogger या digital marketer हैं, तो आप Quora का कैसे सही इस्तेमाल कर सकते हैं.
Quora को use करने के फायदे
Quora bloggers के लिए एक बहुत ही अच्छा content promotion platform है। Quora पर रोज हजारों को संख्या में questions पूछे और answer दिए जाते है। आपको भी बस यही करना है। ऐसा करके, आप अपनी site की rankings को improve कर सकते हैं।
Actually ये काम बहुत आसान है, लेकिन आपको Quora का answer देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप as a blogger इसका फायदा उठान चाहते है तो ये बहुत जरूरी है। ये बातें जानने से पहले आप ये जन की इसके इस्तेमाल से आपको क्या benefits होने वाला है।
Quora से आप दो प्रकार के benefits हासिल कर सकते हैं.
Backlinks
Backlinks-building Off-Page SEO का सबसे महावपूर्ण हिशा होता है। Quora पर आप जब किसी प्रश्न का उत्तर दें, तो आप उसमे, अपने किसी relevant post का link दे सकते हैं। लेकिन याद रखें, link केवल तभी दें जहा इसकी जरूरत हो। बिना जरूरत के सिर्फ backlink लेने के लिए usefulness लिंक न दें।
जब आप किसी useful articles के links को Quora के answers में देंगें। तो उससे आपके ब्लॉग या वेबसाईट के लिए एक backlink मिल मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा value रखता है।
जब कोई backlink किसी बड़ी Domain Authority वाली ब्लॉग से मिलती है तो उसका importance भी उतना ही ज्यादा होता है। MOZ के according, इसकी domain authority 90 है, जोकि बहुत ज्यादा है। ऐसे में यदि आपको Quora में अलग-अलग pages से backlink मिलता है, तो इससे आपकी site की ranking improve होती है।
Referral Traffic
ये Quora को use करने का दूसरा बहुत बड़ा benefit है। तो जैसा कि आप जानते हैं कि Quora के बहुत ही ज्यादा high traffic वाली website है। और जब ऐसी किसी साइट पे कोई पोस्ट या लिंक दिया जाता है तो उससे referral traffic आने की संभावना भी उतनी ही जादा हो जाती है।
जब भी आप कोई useful आर्टिकल या answer लिखते है तो Quora के दूसरे users उसको upvote या शेयर करते है। जब लोग इसको पढ़ेंगे तो आपको द्वारा दिया गए लिंक पे भी क्लिक करेंगे जिसके आपके ब्लॉग को referral traffic मिलेगा।
जितना जायद valuable आपका कंटेन्ट होगा उतना ही ज्यादा traffic भी मिलेगा।
Branding और Identity
Quora पर questions पूछने और उनका उत्तर देने के लिए, आपको इसपर अपना account बनाना होता है। अब Account में आपकी identity आपके नाम, आपकी photo और आपके area of interest या qualificatin भी होती है।
जब भी आप कोई Question पोस्ट करेंगे या फिर किसी पोस्ट का answer देंगे तो उसमे आपकी identity mention की जाती है, जैसा कि आप नीचे दिए गए screenshot में भी देख सकते हैं.
जिस user का screenshot ऊपर दिया गया है, वह अभी Quora पर ज्यादा popular नहीं है। लेकिन यदि आप बहुत सारे questions का answer देते हैं, और आपके answers से बहुत सारे views होते हैं तो आपकी overall popularity बढती है।
इस तरह से आप Quora के ऊपर अपनी खुद की ब्रांडिंग भी कर सकते है और अपने लिए एक अच्छा follower base भी बना सकते है।
Quora को use करने के लिए Important Tips
अंत में मैं आपके साथ कुछ useful tips शेयर करना चाहूँगा जोकि Quora के सन्दर्भ में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
- अपनी site/blog की niche से सम्बन्ध रखने वाले realted questions के answers देने की कोशिश करें। Example के लिए, यदि आपका blog Digital Marketing के बारे में हैं, तो digital marketing से सम्बंधित लोगों ने Quora पर जो प्रश्न पूछें हुए हैं, उनका उत्तर दें और उन answers में अपनी साईट के related और relavant articles के link दें।
- ऐसे प्रश्नों के ऊतर देने को प्राथमिकता दें, जिनपर कोई answer न हो या फिर कम answers हों।
- भविष्य में viral हो सकने वाले Questions create करें या answer करें।
- Answers में फालतू के links या फिर spammy irrelevant links कभी भी add न करें।
- आपका answer question के हिसाब से useful होना चाहिए.
- Answers में Images का प्रयोग करें.
- दूसरों के answer को upvote या शेयर करें।
- किसी का answer कॉपी करके answer ने करें।
Quora की website के interface को समझने और इसे बढ़िया तरीके से step by step implement के लिए आप नीचे दिया गया video देख सकते हैं.
अंत में ..
जैसा की आपने जाना Quora एक high traffic वाला वेबसाईट है। और जब हाई traffic वाला साइट से backlink मिले तो कितना फायदा होता है।
चाहे आप नए ब्लॉगर हो या पुराने अगर आप ने अभी तक Quora का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है तो आज ही इसको इस्तेमाल करें। इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और साथ ही साथ नए नए questions से बहुर से कीवर्ड का idea भी मिल जाएगा।
आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के मुझे Quora पे फॉलो कर सकते है, अगर पोस्ट अच्छी लागि हो तो कमेन्ट और शेयर करना न भूलें।
धन्यवाद!