जो कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग पर काम करता हैं तो उन्हें Bounce Rate के बारें में थोड़ी बहुत जानकारी होती हैं हम जब Alexa में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग देखते हैं तो हमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Bounce Rate भी दिखाई देता हैं। अगर हमारी वेबसाइट का Bounce Rate ज्यादा होता हैं तो इससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग कम होने लगती हैं और ये किसी भी Blogger के लिए अच्छी बात नहीं हैं।
अगर किसी वेबसाइट का Bounce Rate ज्यादा होता हैं तो वो किसी के लिए भी सही नहीं होता क्योंकि इससे हमारी वेबसाइट उस कैटेगरी में आ जाती हैं जहां हमारी वेबसाइट की रैंक गिरने लगती हैं। अगर किसी ने कोई नई वेबसाइट बनाई हैं तो उस साइट का Bounce Rate ज्यादा होना तो कोई चिंता की बात नहीं हैं लेकिन अगर आपकी वेबसाइट पुरानी हो चुकी हैं और फिर भी Bounce Rate ज्यादा हैं तो आपको जल्दी से जल्दी गलती को ढूंढना होगा।
आज के इस लेख में हम आपकों Bounce Rate क्या होता हैं और अगर Bounce Rate बढ़ा हो तो उसे कैसे कम करें के बारें में बताने जा रहें हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Bounce Rate से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी, तो चलिए शुरू करते हैं।
क्या होता हैं Bounce Rate?
जब हम काफी मेहनत करने के बाद भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Search Performance को नहीं बढ़ा पा रहें हो तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह हो सकती हैं आपकी वेबसाइट का बढ़ा हुआ Bounce Rate। जब भी कोई व्यक्ति जिसे हम Visitor कहते हैं हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करता हैं और फिर वापस चला जाता हैं तो उस प्रोसेस को Bounce कहा जाता हैं।
उन सभी Visitor का percentage जो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते हैं लेकिन किसी वेब पेज पर click किये बिना वापस चले जाते हैं तो वो Visitor का percentage ही Bounce Rate कहलाता हैं। अगर सरल शब्दों में समझा जाए कि जब भी कोई हमारी वेबसाइट पर आकर तुरंत ही वेबसाइट से बाहर चला जाए यानी कि बिना किसी आर्टिकल को पढ़े या बिना किसी वेब पेज को विजिट किये तो हो सकता हैं कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसा कुछ भी intetesting नहीं हैं जो विजिटर को आकर्षित कर सकें।
या हो सकता हैं कि आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन कुछ ऐसा हो कि जिसे देखकर विजिटर को उसमें कुछ खास ना दिखे या उस पर मौजूद आर्टिकल की हैडिंग उतनी आकर्षित नहीं हैं कि वो उसे पढ़ सकें। इन सभी वजह से हमारी वेबसाइट का Bounce Rate ज्यादा होता हैं जिस वजह से इस पर आने वाले विजिटर की संख्या भी कम होने लगेगी और वेबसाइट की रैंक भी कम होने लगेगी।
कितना होना चाहिए किसी वेबसाइट का Bounce Rate?
हम ये तो समझ चुके हैं कि Bounce Rate क्या होता हैं लेकिन हमें ये भी समझना जरूरी हैं कि किसी भी वेबसाइट का Bounce Rate कितना होना चाहिए और कितना Bounce Rate होना वेबसाइट के लिए सही नहीं होता। मुख्यतः हम वेबसाइट के Bounce Rate को 4 हिस्सों में बांट सकते हैं
- 1% से 10%
- 10% से 40%
- 40% से 70%
- 70% से ज्यादा
- जब भी किसी भी वेबसाइट का Bounce Rate 1% से 10% के बीच होता हैं तो उन सभी वेबसाइट को दुनिया की सबसे सफल वेबसाइट माना जाता हैं।
- जो भी वेबसाइट 10% से 40% के बीच में होती हैं उन्हें भी बढ़िया वेबसाइट की सूची में माना जाता हैं।
- जो भी वेबसाइट 40% से 70% की सूची में आती हैं तो ये माना जाता हैं कि ये वेबसाइट सिर्फ काम चलाने लायक ही हैं और ये वेबसाइट अच्छी वेबसाइट की सूची में नहीं आती।
- जिन भी वेबसाइट का Bounce Rate 70% से ज्यादा होता हैं तो उसका मतलब ये हैं कि उन सभी वेबसाइट में काफी ज्यादा सुधार की आवश्यकता हैं।
यहां पर एक बात ध्यान में रखने वाली हैं कि सभी वेबसाइट का Bounce Rate समान नहीं होता हैं बल्कि ये उन वेबसाइट के प्रकार पर निर्भर करता हैं। आइए जानते हैं कि किस प्रकार की वेबसाइट के लिए Bounce Rate क्या होते हैं
- Service Provider Websites- 10% से 30%
- Retail Buisness Websites- 20% से 40%
- Lead Generation Websites- 30% से 50%
- Content Websites- 40% से 60%
- Blogs Website- 70% से 98%
- Landing Pages Website- 70% से 90%
क्या होते हैं Bounce Rate ज्यादा होने के कारण?
किसी भी वेबसाइट के Bounce Rate होने के बहुत आम कारण होते हैं दरअसल ये कुछ ऐसी सामान्य गलती होती हैं जो ज्यादातर blogger करते हैं
- सिर्फ Single वेब पेज होना
- वेबसाइट का बेकार डिज़ाइन
- वेबसाइट का ज्यादा लोडिंग टाइम
- गलत Keywords पर रैंक करना
- Low-Quality content का होना।
- Content की Heading ज्यादा खास ना होना
- Website की खराब formatting
- Visitor का पसंद नहीं आने वाले Internal Links
कैसे कम कर सकते हैं Bounce Rate?
Loading Time पर ध्यान दें
अगर किसी की भी वेबसाइट का Page Load Time ज्यादा होता हैं तो उसका ये अभिप्राय हैं कि ज्यादातर Visitor आपकी वेबसाइट पर मौजूद ब्लॉग तक पहुंचने से पहले ही वापस लौट जाते हैं। इसलिए आपको हमेशा अपनी वेबसाइट के page load time को कम रखना चाहिए, आइए जानते हैं क्या होना चाहिए किसी भी वेबसाइट के Page का Load Time-
- अगर Loading Time 1 Second से कम हो ये बिल्कुल Perfect हैं
- अगर ये 1 Second से 3 Second हैं तो ये Above Average हैं
- अगर वेबसाइट का Page Loading Time 3 Second से 7 Second हैं तो इसे Average माना जाता हैं
- जब किसी Page का Load Time 7 seconds से ज्यादा हैं तो उसे Very Poor की श्रेणी में रखा जाता हैं।
Quality Content का ध्यान रखें
Quality Content किसी भी वेबसाइट की जान होते हैं अगर आपकी वेबसाइट में क्वालिटी कंटेंट नहीं होगा तो विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी बहुत सी वेबसाइट होती हैं जिन पर आपकी वेबसाइट की तुलना में बेहतर कंटेंट होता हैं। आप क्वालिटी कंटेंट की बदौलत अपनी वेबसाइट को और भी वैलुएबल बना सकते हैं।
आपको हमेशा अपने Content की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, अपने आर्टिकल में या ब्लॉग कभी भी गलत जानकारी शेयर ना करें क्योंकि गलत जानकारी मिलने से यूज़र्स का आपकी वेबसाइट से विश्वास उठ जाएगा और वो आपकी वेबसाइट पर विजिट करना छोड़ देंगे। कंटेंट के लिए हमेशा आसान भाषा का इस्तेमाल करें जिससे कि उसे आसानी से हर कोई समझ सकें।
Website का Design अच्छा होना चाहिए
जब कोई चीज हमें देखने में अच्छी लगती हैं तो हम उसके प्रति आकर्षित होने लगते हैं उसी प्रकार अगर हमारी वेबसाइट का डिज़ाइन और look अच्छी होगी तो visitors आपकी वेबसाइट पर खुद ही आने शुरू हो जाएंगे और आपके ब्लॉग और आर्टिकल को दिलचस्पी के साथ पड़ने लगेंगे। इसके अलावा वेबसाइट या ब्लॉग के डिज़ाइन के समय color कॉम्बिनेशन का हमेशा ध्यान रखें।
Font Color और Text Size का भी ब्लॉग रखते समय ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इनका ध्यान रखने से जो भी आपके ब्लॉग पड़ेगा उसे उन्हें पड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Mobile Friendly Blog पर ध्यान दीजिए
आज के समय में इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जाता हैं इसलिए हमेशा हमें अपने Blog को मोबाइल फ्रेंडली बनाने पर जोर देना चाहिए। इस वजह से हमारी वेबसाइट पर विज़िटर्स की संख्या बढ़ने लगेगी क्योंकि आधे से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स स्मार्टफोन यूज़र्स होते हैं।
हम समझते हैं कि आपको आज के इस लेख से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और हम भविष्य में भी आपके साथ ऐसी ही जानकारी बांटते रहेंगे।