आज हर इंसान जब भी कोई लाइफ इंश्योरेंस लेने की बात करता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में Term Insurance प्लान को ही खरीदता है क्योंकि टर्म प्लान आज के समय में सबसे ज्यादा फायदेमंद है पॉलिसी धर्म के दौरान अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो निर्धारित सम एश्योर्ड यानी जो तय रकम है, वह लाभार्थी व्यक्ति को मिल ही जाती है धर्म प्लान में मैच्योरिटी का फायदा नहीं मिलता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस अगर आप ले रहे हैं।
तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि लाइफ इंश्योरेंस में मृत्यु टर्म प्लान को कवर होने वाले कारणों के चलते होने पर आपको क्लेम का पैसा मिल जाता है अर्थात अगर आप की मौत किसी ऐसे कारण से हुई है जो प्लान में कवर नहीं है तो आप का क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा और अगर जो प्लान के अंतर्गत आप की डेथ हुई है तो आपको क्लेम मिल जाएगा आइए जानते हैं टाइम लाइफ इंश्योरेंस प्लान क्या होता है और भारत में टॉप फाइव टर्म प्लान कौन-कौन से हैं…
टर्म प्लान होता क्या है?
Term Insurance एक तरह से लाइफ इंश्योरेंस का ही एक प्रकार माना जाता है। टर्म इंश्योरेंस हर व्यक्ति के जीवन में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी के खिलाफ एक मदद के रूप में मिलने वाली आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है लाइफ इंश्योरेंस लेने का सबसे बड़ा और आसान तरीका इसमें टर्म इंश्योरेंस ही बेहतर है टर्म इंश्योरेंस ले ले वाले व्यक्ति को एक निश्चित समय के दौरान ही प्रीमियम की राशि का भुगतान करना पड़ता है।
अगर उस निश्चित समय के दौरान बीमा धारक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो तो जो बीमा की रकम है अर्थात समय शोर उसके परिवार वालों को यह जो नॉमिनी का नाम उसकी पॉलिसी के अंतर्गत लिखा गया है उसको वह राशि एक साथ दे दी जाती है।
टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे
अगर आप अपने भविष्य के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान ले रहे हैं तो इसमें सबसे जरूरी बात आपको इसमें बहुत कम कीमत का कवरेज मिलता है टर्म इंश्योरेंस प्लान आयकर अधिनियम 1961 की धारा 8 के अंतर्गत पॉलिसीज की सूची में गिना जाता है इसीलिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले सभी कस्टमर को टैक्स से संबंधित लाभ भी इस पॉलिसी के द्वारा मिल जाता है इसके अलावा सभी इंश्योरेंस कंपनियां अचानक से हुए खर्चों के दौरान ग्राहकों को कवरेज में सुधार करने का मौका भी प्रदान करती है।
लंबे समय के लिए बीमा धारक की सुरक्षा का लाभ
Term Insurance इंश्योरेंस प्लान आपके और आपके परिवार के जीवन के किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव में एक बहुत अच्छा विकल्प होता है यह आपको भविष्य में किसी भी तरह की वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है अगर आप पूरी लाइफ का बीमा कवर चुनाव कर रहे हैं तो इसमें आकस्मिक खर्चों के समय आपको और आपके पूरे परिवार को यह फाइनेंसियल मदद प्रदान करता है।
इसके अलावा बहुत से धर्म प्लान मैं कुछ खास तरह की ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे ऐडऑन बेनिफिट्स के अंतर्गत एक्सीडेंटल कवरेज क्रिटिकल इलनेस कवर आदि के फायदे मिल जाते हैं इसमें बीमा धारक व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार टर्म प्लान के साथ में इन सभी प्लान को भी ऐड कर सकते हैं।
Top 5 term insurance plan
1. मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान
मैक्स लाइफ term Insurance प्लान एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। प्लान के द्वारा हर व्यक्ति अपने जीवन की अनिश्चितता को दूर कर सकता है क्योंकि जीवन के हर कठिनाई में यह प्लान आर्थिक सहायता के रूप में काम आता है। अगर किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यु बीज पॉलिसी में हो जाती है तो इस पॉलिसी का लाभ समय छोड़ दे तहत बीमा धारक वाले व्यक्ति के परिवार के किसी भी व्यक्ति या जो नॉमिनीस है उसको यह राशि प्रदान कर दी जाती है।
मुसीबत में मिला इस पॉलिसी का लाभ आपके परिवार को आर्थिक मुसीबतों से बचाता है। मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत आप बच्चों की शिक्षा लाइफ कवर नियमित खर्चों के लिए, इसके अलावा अन्य चीजों की जरूरत है हैं उन सभी को पूरा करने के लिए आपके परिवार के हर जरूरत को पूरा करने के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के द्वारा आपको पॉलिसी खरीदने पर बीमा धारक की बीच पॉलिसी में ही किसी कारणवश मृत्यु होने पर उसके परिवार और जनों को इस पॉलिसी का लाभ मिलता है इसके अलावा अगर आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं तो उसका पूरा खर्चा इस प्लान के अंतर्गत उठाया जाता है।
दुर्घटना में किसी कारणवश अगर विकलांगता हो गई है उसका भी लाभ मिलता है किसी कारणवश अगर कोई अंग आपका खराब हो गया है या फिर आप विकलांग हो गए हो तो उसका पूरा कवरेज मिल जाता है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल पे आउट का भी एक ऑप्शन है मिलता है।
2. ICICI प्रु आई प्रोटेक्ट स्मार्ट
टर्म इंश्योरेंस का आईसीआईसीआई प्रू इप्रोटेक्ट स्मार्ट प्लान कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की आयु में इस प्लान को खरीद सकता है इस प्लान की मैच्योरिटी का समय विशेषकर साल रखा गया है अगर कोई भी व्यक्ति 10000000 रुपए का टर्म प्लान ले रहा है तो हर महीने उसको ₹780 35 साल तक देने पड़ते हैं इस पॉलिसी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 97.8 8% है यहां इस प्लान के अंतर्गत प्रीमियम की गणना 30 साल के नॉनस्मोकर आदमी के अनुसार की गई है। इस प्लान के अंतर्गत आपको इनकम बेनिफिट का ऑप्शन, अच्छा क्लेम सेटेलमेंट रेशों, एक्सीडेंटल कंडीशन में छूट, एक्सीडेंटल बेनिफिट आदि मिलते हैं।
3. HDFC life click 2 protect 3D plus
Term Insurance का यह प्लान एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस के द्वारा कोई भी व्यक्ति इस प्लान को 18 साल से अधिकतम आयु 85 वर्ष तक खरीद सकता है इस प्लान को मैच और होने का समय 85 साल रखा गया है अगर इस प्लान में कोई इंसान 10000000 रुपए लेना चाहता है तो उसको हर महीने ₹946 देने होंगे इसको भरने का कुल समय 35 साल तक का होता है।
इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको 35 साल तक पैसे भरने ही होंगे इस पॉलिसी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 93.8 प्रतिशत का होता है यहां प्रियंका अगर गणना की बात की जाए तो 30 साल तक नॉनस्मोकर व्यक्ति के अनुसार की गई है। इस पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्ति को मृत्यु किसी भी तरह की कोई बड़ी बीमारी और विकलांगता के लिए पूरा कवरेज मिल जाता है इसके अलावा प्लान को लेकर अन्य कई प्रकार के विकल्प मिलते हैं सबसे अच्छा क्लेम सेटलमेंट का विकल्प होता है और इसमें सबसे अधिक हाई मेच्योरिटी की आयु को निर्धारित किया गया है इसीलिए लोग इस प्लान को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।
4. एगोनलाइफ आई टर्म प्लान
एगोन लाइफ टर्म प्लान व्यक्ति कम से कम 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक खरीद सकता है इस्लाम को मैं चोर होने का अधिकतम समय 75 साल का है अगर आप ने मान ली से एक करोड रुपए का प्लान लिया है तो आप को हर महीने ₹588 प्रीमियम भरना होगा यह प्रीमियम 35 साल तक भरना होगा इस पॉलिसी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 95.67% प्रतिशत है। इस पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्ति का 100 साल तक की आयु पर लाइव कवरेज मिल जाता है दुर्घटना की स्थिति में एक्सीडेंटल बेनिफिट भी प्राप्त होता है पॉलिसी का कवरेज बहुत किफायती है क्लेम सेटलमेंट में भी आसानी हो जाती है।
5. केनरा एचएसबीसी आई सिलेक्ट
केनरा एचएसबीसी टर्म प्लान के अंतर्गत 18 साल से 70 साल की आयु तक कोई भी व्यक्ति को खरीद सकता है इस प्लान को मैच होने का अधिकतम समय 80 साल का है अगर इस प्लान को भी कोई खरीदना चाहता है और एक करोड रुपए का वह धर्म प्लान लेना चाहता है तो उसको हर महीने ₹638 का प्रीमियम 35 साल तक भरना होगा। इस पॉलिसी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 95.22% दिया जाता है। इस प्लान के अंतर्गत 80 साल तक की आयु का लाइफ़ कवरेज मिलता है इस्लाम में पति और पत्नी दोनों को कवरेज देने का विकल्प होता है क्लेम सेटलमेंट में आसानी होती है।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा टॉप 5 टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको यह सब जानकारी समझ आई होगी। अगर इसी तरह कि आप अन्य जानकारियों से लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं और यह जानकारी अगर पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं।
FAQs
टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या होता है?
यह एक लाइफ इंश्योरेंस का प्लान है।
क्या टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है?
जी हां
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान को कम से कम कितने साल की आयु में खरीदा जा सकता है?
18 वर्ष