“पैसा” दो शब्दों का नाम है, लेकिन इसके बिना जैसे जीवन के किसी भी कार्य को करना असंभव होता है। आज सुबह की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक बहुत से कार्य है जो बिना पैसे के नहीं किए जाते है। आज किसी से पैसे उधार मांगने के लिए व्यक्ति सोच भी नहीं सकता क्योंकि सब के पास एक ही जवाब होता है पैसे नहीं है इस कोरोना महामारी के चलते हुए लोगों ने अपनी नौकरी तक गंवा दी है, इससे बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।आज हम इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए आपके सामने एक ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जो मुसीबत के समय में आपके लिए बहुत मददगार रहेगी।
Realme paysa loan app इस मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति है और उसको सख्त पैसे की जरूरत है, तो मुसीबत के समय में व्यक्ति इसके द्वारा लोन ले सकता है। realme paysa कंपनी भारत की नहीं है, यह चाइना की कंपनी है, लेकिन इसकी ब्रांच हमारे भारत देश में भी मौजूद है। आज हम आपको रियल में पैसा लोन एप से लोन किस तरह लिया जाता है, इसके लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है,लोन लेने के बारे में बताने जा रहे हैं ,आइए जानते हैं…
Realme paysa loan क्या है?
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि रियल में पैसा लोन कंपनी भारत की नहीं चाइना की है, और यह जरूरतमंद व्यक्तियों को इंस्टेंट लोन देने का काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत 16 दिसंबर 2019 को कोई थी। दोस्तों इस कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए बहुत जरूरी जो भी दस्तावेज है, अगर व्यक्ति के पास नहीं होते तो लोन नहीं दिया जाता है। लोन भरने की प्रक्रिया भी उसमें बहुत आसान है। यूपीआई के माध्यम से रीपेमेंट आसानी से किया जाता है। इस कंपनी के द्वारा अभी तक 500000 लोगों से अधिक व्यक्तियों को लोन दिया जा चुका है।
Realme paysa loan की कीमत
दोस्तों आप सब लोग जानते हो कि जब भी मुसीबत में कोई पड़ जाता है या आप खुद मुसीबत में आ जाते हो तो ऐसे में आप क्या करते हैं किसी व्यक्ति से या दोस्तों रिश्तेदारों से उधार लेने की सोचते हो लेकिन आपको जवाब ना मिलता है। ऐसे में आप realme paysa लोन की मदद से 5 मिनट के अंदर ₹8000 का लोन इंस्टेंट प्राप्त कर सकते हो इसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है ज्यादा जरूरी कागजात की भी आवश्यकता नहीं होती है और व्यक्ति का काम भी आसानी से हो जाता है। realme paysa loan के द्वारा व्यक्ति ₹8000 से लेकर ₹4000000 तक का व्यापार के लिए भी लोन ले सकता है।
Realme paysa loan का समय
आप सब लोग बहुत अच्छे से जानते हो जब भी किसी कंपनी बैंक या फिर ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेते हैं, तो उसमें पहले से ही समय के बारे में बता दिया जाता है, और उसकी पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझना भी होता है। लोन की राशि जब आपको एक साथ मिल जाती है, तो उसको मासिक किस्तों के रूप में चुकाना पड़ता है। इसके लिए कुछ महीने का समय व्यक्ति को दिया जाता है। उसके अंतर्गत ही लोन की राशि को चुकाना पड़ता है।अगर आपने उस समय के दौरान लोन की राशि नहीं चुकाई तो शायद आपके ऊपर कोई कार्रवाई भी हो सकती है, या फिर आप के लोन की राशि पर और अधिक चार्जिंग लगा दिए जाते हैं। realme paysa loan के द्वारा लोन भरने का समय कम से कम 3 महीने का और अधिकतम 2 साल का होता है।
Realme paysa loan का ब्याज
जब भी कोई मुसीबत पड़ती है, उस समय किसी बैंक या फिर मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेता है तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण जानकारी व्यक्ति को यह कर लेनी चाहिए कि ब्याज कि सर कितनी लग रही है अगर आपका ब्याज अधिक लग रहा है तो लोन लेने का कोई फायदा नहीं होता है रियल मी पैसा लोन एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति को ब्याज 24% से 30% सालाना भरना पड़ता है।
Realme paysa loan के लिए योग्यता
जब भी किसी बैंक या मोबाइल फोन एप्लीकेशन हो उनके द्वारा व्यक्ति लोन लेता है तो उसकी राशि को देने के लिए कुछ भी योग्यताएं निर्धारित की गई है व्यक्ति में अगर एक भी जोगदा नहीं मिली तो शायद व्यक्ति को लोन अप्रूवल नहीं किया जाएगा आइए जानते हैं, realme paysa लोन के लिए किन-किन एबिलिटी का होना जरूरी है..
- सबसे पहले तो व्यक्ति के पास में भारत की नागरिकता अर्थात व्यक्ति भारत का नागरिक ही होना चाहिए।
- दूसरी बात व्यक्ति की लोन लेने के लिए 18 से 55 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए। इससे कम या इससे ज्यादा की उम्र वालों को लोन नहीं दिया जाता है।
- तीसरी और जरूरी बात व्यक्ति की आय कम से कम मासिक 15000 या उससे अधिक की होनी चाहिए।
Realme paysa loan के जरूरी दस्तावेज
रियल मी पैसा लोन एप्लीकेशन के लिए जरूरी कागजातों की भी आवश्यकता पड़ती है आइए जानते हैं क्या है वह..
- व्यक्ति का आधार कार्ड
- लोन लेने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
- सही एड्रेस प्रूफ
- पर्सनल फोटो
- सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट
Realme paysa से loan लेने का तरीका
Realme paysa के द्वारा लोन निम्न स्टेप्स के द्वारा लिया जाता है..
- सबसे पहले लोन लेने वाले व्यक्ति के पास में एक स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है।
- व्यक्ति को मोबाइल फोन में realme paysa लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
- उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- यह एप्लीकेशन को फेसबुक या जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- उसके बाद जो भी जरूरी जानकारी है और प्रमुख दस्तावेज हैं उन सभी की डिटेल्स को भरना होगा।
- सभी जानकारियों को चेक करने के बाद सबमिट कर के आपके पास एक वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा।
- अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही है तो आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा
- 24 घंटे के अंदर आकर बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ध्यान रहे व्यक्ति को जब लोन की राशि एक था मिल जाती है तो उस अमाउंट को मासिक किस्तों के दौरान समय पर ही भरना होता है। अगर एक भी EMI पेंडिंग रह गई या किसी कारणवश छूट गई तो यह आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। इसके लिए आप के लोन पर और अधिक चार्जेस लगा दिए जाएंगे, या फिर कोई भी कानूनी कार्रवाई थी आपके ऊपर की जा सकती है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको realme paysa लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन किस तरह दिया जाता है।इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता दी है। उम्मीद है आपको यह सब जानकारी समझ में आई होगी। अगर पसंद आई है तो इसको लाइक शेयर जरूर कीजिए, और इससे जुड़ी किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं, और हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं।
FAQ
रियल मी पैसा लोन एप की शुरुआत कब की गई थी?
16 दिसम्बर2019
रियल भी पैसा लोन एप के द्वारा इंस्टेंट लोन कितने रुपए का मिल सकता है?
80 हजार तक
रियल में पैसा लोन एप के द्वारा लगने वाले ब्याज की दर कितनी होती है?
3 महीने से 2 साल तक