हर इंसान के जीवन में अगर सही तरीके से देखा जाए तो उसके जीवन का शुरुआत 60 साल के बाद में ही होती है क्योंकि वह ऐसा पल होता है,जहां सही तरीके से हर इंसान अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने की कोशिश करता है। क्योंकि अपना जीवन वह सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर लेता है। सिर्फ जिम्मेदारी होती है तो वह केवल खुद के लिए।
ऐसे में किसी के आगे हाथ फैलाना किसी से पैसे मांगना यह बेहद ही शर्मिंदगी भरा काम होता है। अगर इन्हीं सब काम के लिए व्यक्ति अपने जीवन मैं अगर शुरुआत से ही थोड़ी-थोड़ी बचत करके अच्छा पेंशन प्लान खरीद ले तो शायद रिटायरमेंट के बाद में व्यक्ति को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि वृद्धावस्था एक ऐसी स्टेज होती है जहां पर किस के आगे हाथ फैलाए, किस से पैसे मांगे,किस से नहीं मांगे, क्योंकि बीमारियों के खाने-पीने के बहुत से ऐसे खर्चे होते हैं, तो उन सभी के लिए व्यक्ति को पैसे की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में इंसान काम भी नहीं कर सकता तो सही Pension Plan का चुनाव लेकर वह अपने भविष्य को अच्छा बना सकता है। आज हम आपको भारत के टॉप फाइव पेंशन प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनको लेकर आप अपने रिटायरमेंट को बेहतर बना सकते हो आइए जानते हैं भारत के टॉप फाइव पेंशन प्लान के बारे में जानकारी…
क्या होता है पेंशन प्लान
हर इंसान को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा रिटायरमेंट प्लान को चुनने के 2 तरीके होते हैं। पहला आप अपने कमाई के दिन में अर्थात जब आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हो उस समय में आप अपनी सभी जिम्मेदारियों से फ्री होकर कुछ पैसा शेविंग करने योग्य हो जाते हो और एक राशि को इकट्ठा कर लेते हो दूसरा रिटायरमेंट राशि को इकट्ठा करने के लिए कुछ इस तरह से पैसा इन्वेस्ट करना होता है, कि आपको वह रिटायरमेंट के बाद में पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर सके।
सभी छोटे छोटे टुकड़ों को शेविंग के रूप में इकट्ठा करना रिटायरमेंट प्लान का एक सही इन्वेस्टमेंट करता है रिटायरमेंट के बाद में आप एक बार पेंशन वेतन के रूप में हर महीने,6 महीने, साल में पेंशन के रूप में पैसा ले सकते हैं। अगर आपने सही Pension Plan ले रखा है तो आप को रिटायरमेंट के दिनों में परेशान होने की बिल्कुल ही जरूरत नहीं पड़ती है। रिटायरमेंट पॉलिसी सभी जरूरतों को पूरा करने में बहुत मदद करती है और आज के समय में तो रिटायरमेंट प्लान लेना बेहद जरूरी हो गया है।
जीवन पेंशन के लिए शीर्ष 5 योजनाएं
1. आदित्य बिरला सन लाइफ एंपावर पेंशन प्लान
अगर भारत में टॉप Pension Plan के बारे में बात करें तो सबसे पहले नंबर पर आदित्य बिरला सन लाइफ एंपावर पेंशन प्लान आता है। इस प्लान को कोई भी व्यक्ति 25 साल से लेकर 70 साल की उम्र तक खरीद सकता है। इस प्लान को खरीदने की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि प्लान लेने के बाद में जब तक व्यक्ति की 80 साल की उम्र ना हो जाए तब तक यह प्लान चलता ही रहता है।
इस पॉलिसी का टाइम 5 से 30 साल का है अर्थात 5 साल से लेकर 30 साल तक आप इतने पैसे जमा करवा सकते हो। फिर आपको यह पेंशन के रूप में सालाना प्रीमियम के तौर पर आपको 1.5 रुपए की बचत से इस प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत कोई बीमा की राशि नहीं दी होती है।
2.सरल पेंशन प्लान
सरल पेंशन प्लान एक सिंगल प्रीमियम Pension Plan है। इसको आईआरडीएआई के द्वारा बनाया गया है। इस पॉलिसी को लेते समय सिर्फ आपको एक बार ही प्रीमियम की राशि भरनी होगी। उसके बाद आपको लाइफ टाइम पेंशन के रूप में पैसा मिलता रहेगा। सरल पेंशन प्लान एक ऐसा प्लान होता है जिसमें आपको खरीदने के बाद में तुरंत ही फायदा मिलता रहता है। पॉलिसी लेते ही पेंशन के रूप में पैसा आपके पास आ जाता है। इस प्लान को दो तरीके से लिया जाता है। पहला सिंगल लाइफ प्लान दूसरा ज्वाइंट लाइफ प्लान।
सिंगल लाइफ प्लान के अंतर्गत किसी भी किसी एक व्यक्ति के नाम पर यह प्लान खरीदा जाता है, जब तक पॉलिसी धारक ने जिंदा रहता है, तब तक तो उसको पेंशन मिलती रहती है लेकिन अगर पॉलिसी धारक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो यह प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनीस वाले व्यक्ति को मिल जाती है।
जॉइंट प्लान के अंतर्गत आप अपना व अपने पार्टनर का प्लान इस पॉलिसी में ले सकते हैं। इसीलिए जो इस प्लान को जॉइंट कहा जाता है। जब इस प्लान में पॉलिसी धारक वितरित जीवित रहता है, तब तक उसको अलग पेंशन मिलती रहती है, लेकिन पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद में उसकी पत्नी को पेंशन के रूप में पैसा मिलता है। उसके बाद भी अगर उन दोनों की म्रत्यु हो जाए तो नॉमिनी वाले व्यक्ति को बेस प्राइस पेंशन का पैसा मिल जाता है।
3.SBI लाइफ Pension Plan
एसबीआई के लाइव पेंशन प्लान में तीन अलग-अलग तरह के Pension Plan मिलते हैं। एसबीआई पेंशन प्लान कंपनी के प्रॉफिट में भाग लेता है और यह प्रीमियम के तहत घोषित किया जाता है। एसबीआई पेंशन प्लान की अवधि और एक टर्मिनल बोनस के दौरान एकत्रित सरल प्रतिवर्ती बोनस और गारंटी कृत बोनस सहित चुनी गई इंश्योरेंस राशि का भुगतान करने पर पॉलिसी धारक को दिया जाता है।
यह पॉलिसी 10 से 40 साल तक की अधिकतम समय सीमा प्रदान करती है अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो भुगतान किया गया। संपूर्ण प्रीमियम0.25% हर साल ब्याज की दर के साथ में वार्षिक रूप से संयोजित नीतू साधारण प्रत्यावर्ती बोनस टर्मिनल बोनस इन सभी का लाभ नॉमिनीस वाले व्यक्ति को लाभ के रूप में मिल जाता है अगर वह चाहे तो यह एकमुश्त राशि वार्षिक के रूप में भी मिल सकती है। यदि पॉलिसी मैच्योर हो जाती तो इस योजना में पूरा लाभ बीमा की बात नहीं है बोनस टर्मिनल बोनस सभी का लाभ पॉलिसी धारक को मिलता है।
4.एलआईसी जीवन अक्षय 6 Pension Plan
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी की जीवन अक्षय पेंशन योजना आपके खुद के लिए और आपके परिवार के सदस्यों के लिए एक इन्वेस्टमेंट करने का बहुत सही तरीका है इस प्लान में इन्वेस्टमेंट करने पर आप चाहे इस पैसे को पेंशन के रूप में हर महीने 3 महीने 6 महीने या फिर एक साल में ले सकते हैं बीमा धारक को इस प्लान में कम से कम ₹100000 का इन्वेस्टमेंट करना होता है।
इसके अलावा इस प्लान में और भी कई तरीके के फायदे होते हैं इसमें जब से आप इन्वेस्टमेंट करते हो अर्थात जब से आप पॉलिसी खरीदते हो उस पॉलिसी को खरीदने के 3 महीने के बाद में आपको लोन की सुविधा का भी फायदा मिल जाता है इस स्कीम के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसको आप जब चाहे उपयोग में ले सकते हैं। इसके कई विकल्प आपको पॉलिसी खरीदी समझ ले जाते हैं
5.HDFC लाइफ पर्सनल पेंशन प्लान
एचडीएफसी लाइफ पर्सनल पेंशन प्लान 1 रेगुलर प्रीमियम डिफर्ड एन्युटी प्लान होता है। इस प्लान के अंतर्गत बोनस सुविधा के साथ-साथ एक पारंपरिक बीमा भी दिया जाता है इस योजना में 10 से 40 वर्षों तक कोई भी व्यक्ति पॉलिसी को ले सकता है पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम का भुगतान करने के लिए ही इन्हें वर्षों में जरूरत पड़ती है 10 से 40 वर्षों के बीच में चली गई है लाइफ पर्सनल पेंशन प्लान पूरी पॉलिसी की अवधि के लिए इसमें प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत पड़ती है।
एचडीएफसी लाइफ पर्सनल पेंशन प्लान कंपनी के द्वारा और भी अन्य कई तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान प्रोवाइड किए जाते हैं उनमें से एचडीएफसी लाइफ पर्सनल पर्सन प्लान के अंतर्गत अपने बच्चों और परिवार के लिए एक अच्छी सिक्योरिटी प्रदान करते हैं।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉप फाइव लाइफ Pension Plan के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह सभी जानकारी पसंद आई होंगी अगर इसी तरह की जानकारी से अब आप जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको कमेंट करके बता सकते हैं।
FAQs
लाइफ पेंशन प्लान क्या होता है?
व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद में मिलने वाली पेंशन की राशि के रूप में
सरकार के द्वारा चलाई गई Pension Plan में कौन सी योजना है?
सरल पेंशन योजना
पेंशन प्लान का लाभ कब लिया जा सकता है?
50 साल के बाद, या पॉलिसी मैच्योर होने पर