जैसा की आप लोगो को पता है वीडियो का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, नए नए प्लेटफार्म आ रहे है और करोड़ो में उनके यूजर तुरंत हो जाते है, जैसे की उदाहरण के रूप मैं आप टिकटोक जैसे ऐप्लकैशन को ले सकते है।
बीतें दो सालो में जितना क्रेज इसका बढ़ा है सायद ही किसी का बढ़ा होगा। चलिए अपने मुद्दे पे आते टिकटोक का उदहारण देख के ये मत समझिये की में आपको इसके बारे में बताने वाला हूँ ऐसे बिलकुल नहीं है।
मैं आज आपको वीडियो मार्केटिंग के बारे मे बताने वाला हूँ। वीडियो मार्केटिंग अन्य सभी मार्केटिंग से जादा कारगर साबित होती है।
वीडियो के जरिए दिया गया संदेश लोगों को जादा दिन तक याद राहत है। तो, चाहिए शुरू करते है अपने इस सफर को। आपके कुछ सुझाओ या सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में डिजिटल गब्बर से पूछ सकते है।
वीडियो मार्केटिंग क्या है ?
आइए सबसे पहले ये जान ले वीडियो मार्केटिंग किसी कहते है। जब भी किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रमोशन वीडियो ऐड या स्टोरी के जरिए करते है, तो उसे वीडियो मार्केटिंग कहते है।
अगर आसान भाषा में कहे तो वीडियो के जरिए मार्केटिंग करना। ये ऐड टेलिविज़न में हो या सोशल मीडिया में दोनों वीडियो मार्केटिंग ही कहलाता हो।
लेकिन आज हम सोशल मीडिया के ऊपर होने वाले वीडियो मार्केटिंग को जनेगें।
वीडियो मार्केटिंग इस्तेमाल करने के तरीके
1 पहले पेड : इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको पेमेंट करना होता है। जो लोग या कंपनी वीडियो मार्केटिंग में आपनी पहचान बना चुके होते है, उनको पैसे देकर अपना प्रोडक्ट या साइट को प्रमोटे किया जाता है।
2 दूसरा आर्गेनिक : ये एक ऑर्गैनिक तरीका है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मेहनत और समय दोनों देना पड़ता है। लेकिन एक बार जब आपकी ब्रांडिंग हो जाती है फिर रिजल्ट काफी अच्छी आता है।
पेड वीडियो मार्केटिंग
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको वीडियो इन्फुलेंसर्स की जरूरत परदती है। जिन लोगो को इसके बारे में नहीं पता है मैं उनको बता दूँ, वीडियो इन्फुलेसर्स वो लोग कहलाते है जिनका कस्टमर बेस उसके चैनल या प्रोफाइल में लाखो करोड़ो होता है।
अब आप ये सोच रहे होंगे उसके फॉलोवर्स से हमे क्या मद्दत मिलेगा। जी है बिलकुल आपका सोचना सही है उनको फॉलोवर्स से आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा। लेकिन आप सोचिये अगर वो अपने किसी वीडियो में आपके प्रोडक्ट या साइट का जानकारी शेयर करे तो आपको कितना फायदा होगा।
जी है वीडियो इन्फुलेंसर यही काम करते है, लेकिन इसके लिए आपको उनसे कॉन्टेक्ट करना होगा।
आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम कही भी आपने Niche से सम्बंधित इन्फ्लुएंसर ढूंढ सकते है, जैसे उदहारण के तौर पे में बताऊँ तो अगर आप टेक से सम्बंधित कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते है तो Technical Guruji यूट्यूब चैनल से आपने प्रोडक्ट रिव्यु के लिए संपर्क कर सकते है। अगर आप ब्लॉग्गिंग से जुड़े हुए है तो आप Satish K Videos यूट्यूब चैनल से संपर्क कर सकते है।
मैं किसी का ब्रांडिंग नहीं कर रहा हूँ। बस आपको एक उदाहरण बता रहा। आप अपने हिसाब से अपने लिए इन्फ्लुएंसर ढून्ढ सकते है, और वीडियो मार्केटिंग से अपने प्रोडक्ट या साइट को प्रमोट कर सकते है।
ऑर्गैनिक वीडियो मार्केटिंग
चलिए अब बात करते है दूसरे तरीके की इसमें ट्रैफिक आने में थोड़ा टाइम लग सकता है, लेकिन एक बार आपने बेस बना लिया तो फिर आप ट्रैफिक के साथ साथ अपनी ब्रांडिंग भी कर सकते है।
क्योकि ये आर्गेनिक तरीका है इसलिए थोड़ा मेहनत ज्यादा होगा, यहाँ पे आपको अपने यूट्यूब चैनल या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पे वीडियो कंटेंट डालना होगा।
जो लोग छोटे छोटे पॉइंट के जरीके कुछ बता या सीखा सकते है वो लोग इंस्ट्राग्राम का इस्तेमाल कर सकते है, और जिनको अपने टॉपिक से सम्बंधित अच्छी जानकारी है वो यूट्यूब के ऊपर वीडियो सीरीज़ बना सकते है।
आप आपलोग ये सोच रहेंगे होंगे इतना आसान होता तो कोई भी कर लेता, या फिर कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हो ने इसे शुरू तो किया होगा मगर सफलता नहीं मिली। अब इन दोनों सवालो का उत्तर बस तीन बिन्दु पर निर्भर करती है।
1. कंटेंट की क्वालिटी
जब भी आप कोई वीडियो कंटेंट बनते है तो सबसे पहले ये देखे कही आप आपने मकसद से कही भटक तो नहीं रहे है, मैंने बहुत से ऐसे वीडियो देखे है जिसमे वीडियो को लम्बा करने के लिए कुछ भी बोलते रहते।
ऐसा करने से आपका टॉपिक लाख अच्छा हो लेकिन कंटेंट की क्वालिटी को आपने ख़राब कर दिया। इसके लिए मेरा यही सलाह है वीडियो लंबा बनने से कुछ नहीं होगा। आपका लक्ष्य हमेशा वैल्यू कंटेंट देना होना चाहिए न की दिखावा करना। ये भी कोशिश करे की आपका जो नीच है वो जितना ज्यादा माइक्रो हो सके उतना ज्यादा अच्छा होगा आपके सब्सक्राइबर्स के लिए भी और आपके लिए भी।
2. कंटेंट डिलीवरी का तरीका
दूसरा बिन्दु जो है वो बहुत जरुरी है इस पे आपको ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योकि कंटेंट को बताने या समझने का तरीका अच्छा न होगा तो न ही आपको ट्रैफिक मिलेगा और न ही आपका ब्रांडिंग होगा।
इसके लिए दो बातों का ध्यान रखना है पहला आपको जायदा से जायदा बोलने की कोशिश करनी है, अगर दूसरे शब्दों में कहे तो पर्सनालिटी डेवलपमेंट करनी होंगी। ये बिना प्रैक्टिस के नहीं हो सकता इसका अगर इसके बारे मे आपको ज्यादा नहीं पता है तो आप किसी भी पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनर से सलाह ले सकते है, अगर आप मुझ से पूछे तो मैं आपको बोलूगा आप Mr. Keshave Lal ‘Business & Peak Performance Guru’ से सलाह ले।
और इसमे दूसरी बात जो आपको ध्यान रखना है वो है स्टोरी टेलिंग, जी है जब भी आप किसी भी टॉपिक पे वीडियो बनते है तो आपको अपने कॉलेज या स्कूल के टीचर की तरह नहीं पढ़ना है। आपको बताने के तरीके को मजेदार बनाना होगा।
कोशिश करें उसमे रियल स्टोरी को जोड़ने की या फिर पुरे टॉपिक को स्टोरी के रूप में समझाना की। इससे फायदा ये होगा की लोगो को समझ में भी आएगा और स्टोरी motivate भी होंगे।
3. कन्सिस्टेन्सी
अब बात करते है कन्सिस्टेन्सी जो की सबसे ज्यादा जरुरी है अगर आपका कंटेंट बहुत अच्छा है। आपकी बताने का तरीका भी कमल की है लेकिन आप अपने प्लेटफॉर्म पे लगातार कंटेंट अपलोड नहीं कर रहे हैं, तो इसका बहुत बुरा असर पर सकता है।
तो जहा तक हो सके एक निर्धारित समय पे रोज या सप्ताह मे जैसे भी आपको सुविधा हो उस टाइम पे आपका कंटेंट किसी भी हालत में जाना चाहिए। अगर आप किसी वीडियो सीरीज़ पे काम कर रहे तो मेरा सलाह होगा की आप सीरीज का कुछ एपिसोड एडवांस में बना कर रख लें, और टाइम से एक एक कर के पब्लिश करते जाये।
इससे सबसे बढ़ा फायदा ये होगा की किसी कारण आप वीडियो न बना पाए तो आपके पास बैकअप होगा। जिसके चलते आपकी कन्सिस्टेन्सी बरक़रार रहेगी और कस्टमर बेस भी बढ़ता रहेगा, जो आपके हमेशा ट्रैफिक देता रहेगा।
अंत मे ..
वीडियो मार्केटिंग एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है आपने बिजनस या प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करने का। बड़ी बड़ी कंपनी या मार्केटर्स इसका इस्तेमाल करते है। आप भी आपका बिजनस बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।
तो अब इंतेजर किस बात का कर रहे है, आज ही किसी वीडियो इन्फुलेंसर्स से संपर्क करें। या फिर अपना वीडियो मार्केटिंग शुरू करें।
अगर आप यूट्यूब के जरिए इसको शुरू करने की सोच रहे है तो आप हमरी आर्टिकल “YouTube से पैसे कैसे कमाए – Step by Step Guide“ को पढ़ सकते है।
धन्यवाद!