आजकल स्थिर रूप से कार्य करना इतना आसान नहीं है। कोरोना वायरस संकटकाल के दौरान कई लोगों के नौकरियों को खतरे में डाल दिया है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण समय है और आप घर बैठे नौकरियों के विकल्पों का ऑनलाइन तलाश कर काम करना शुरू कर सकते है।
अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने इंटरव्यू में कहा था और यह एक किताब में आत्मकथाकमक नोट्स की तरह मौजूद है। उन्होंने कहा था कि संकट के समय केवल कल्पना ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण है। इंटरनेट एक सहज माध्यम है जिसके ज़रिये हम घर बैठे पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान सकते है
क्या आप ऐसा काम करना चाहते है जिससे घर बैठे आप पैसे कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके। तब आप निश्चिंत रहिये ऑनलाइन यह मौका आपको दे रहा है। शुरुआत करने से पहले हम आपको यह गुजारिश करेंगे यदि आप डिजिटल नौकरियों में रूचि रखते है तो आप अपना पेपैल अकाउंट खोले ताकि ग्राहक आपको इसके माध्यम से भुगतान कर सके। आप आत्मनिर्भर बनने के साथ अपने सपनो और शौक को भी पूरा कर सकते है जैसे :
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग के तहत किसी भी कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा देकर कमिशन अर्जित करने की एक बेहतरीन प्रक्रिया है। आपको एक ऐसा उत्पाद यानी प्रोडक्ट मिलता है जिसे हम पसंद करते है और आप दूसरो को इसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते है। प्रत्येक बिक्री के लिए लाभ का एक अंश आप आसानी से कमा सकते है। कई ब्लोग्गेर्स एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स का साथ देकर ,उनके उत्पादों को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से बेचते है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका है। आप अपनी पसंद के अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स भी इंटरनेट पर कर सकते है।
फ्रीलांसर
आप फ्रीलांसर बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप लिंक्ड इन ,फ्रीलांसर डॉट कॉम पर अपनी योग्यता के अनुसार अपना प्रोफाइल बना सकते है ताकि ग्राहको को आपकी कौन सी क्षेत्र में काबिलियत है उसका पता चल सके। आपको उसके मुताबिक काम मिलता है । लिंक्ड इन पर आप अपना रिज्यूम बना ले और अपनी स्किल्स का उल्लेख करना बिलकुल ना भूले। । अगर किसी ग्राहक को ज़रूरत होगी तो वह आप से संपर्क कर लेंगे। सामान्य तौर पर सोशल नेटवर्क के डिज़ाइन ,प्रोग्रामिंग से जुड़े ऑनलाइन इत्यादि कार्यो की काफी मांग है। यह ऑनलाइन प्लेटफार्म पूरी दुनिया में लोगो को कार्य दिलवा सकता है और इसके ज़रिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आप कंटेंट राइटिंग का कार्य कर सकते है ,अगर आपको लिखना पसंद है। आप किसी भी भाषा में ऑनलाइन लिखकर पैसा कमा सकते है।
भुगतान ऑनलाइन नौकरी के अनुसार अलग अलग होता है l आपको ऑनलाइन कई विकल्प मिलेंगे जहाँ आप पांच डॉलर से पच्चीस डॉलर प्रति घंटे कमा सकते है। इसके लिए आपको पेयपल या पयोनीर के माध्यम से पैसो का भुगतान किया जाएगा।
अपवर्क
घर से पैसे कमाने के लिए आपके पास दूसरा विकल्प है जो फ्रीलांसर डॉट कॉम से काफी मिलता जुलता है। अपवर्क उन नौकरियों को ऑनलाइन पोस्ट करता है जो विशेष रूप से किसी प्रोफेशनल पेशेवर के लिए नहीं बल्कि उन लोगो के लिए है जिनके पास ऑनलाइन काम करने के लिए प्रयाप्त समय है।
यहां आपको एप्लीकेशन और वेबसाइटो की परीक्षण के लिए प्रशासनिक सहायता ,ट्रांसलेशन ,टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन के विकल्प मिलते है। अपवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आप को यहाँ से पैसे कमाने के लिए एक पेपैल अकाउंट का होना ज़रूरी है।
इस वेबसाइट में कई प्रकार के ऑनलाइन जॉब्स उपलब्ध है जैसे वेब डेवलपर ,मोबाइल डेवलपर , डिज़ाइनर ,राइटर ,ट्रांसलेटर ,लोगो मेकर ,आर्किटेक्चर इत्यादि। आप अपनी पसंद और योग्यता अनुसार कोई भी विकल्प चुनकर, ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ज़्यादातर लोग अपवर्क से डेढ़ सारी कमाई करते है। अगर आप समय पर कार्य पूरा करके क्लाइंट को जमा देते है तब आप का क्लाइंट आपको अच्छी समीक्षा देता है जो आपके प्रोफाइल के लिए अच्छा है। आपको इस कारण अपवर्क में अधिक कार्य मिलेंगे और आप रोज़गार कर पाएंगे।
फीवर
फीवर भी ऐसा ही वेबसाइट है जिससे आप पैसे कमा सकते है। आजकल कल लोग ज़्यादातर फीवर से कमा रहे है। फीवर में आप लोगो डिजाइनिंग ,वेबसाइट प्रमोशन ,लिंक शेयरिंग जैसे कार्य करके आसानी से पैसे कमा सकते है।आपको यहाँ कार्य करने के लिए फीवर जैसे क्षेत्रों का ज्ञान होना ज़रूरी है। आपको सबसे पहले फीवर पर साइन अप करना होता है और गिग्स का निर्माण करना होता है। आप लोगो डिजाइनिंग ,फोटो एडिटिंग ,लेख लिखना जैसे क्षेत्रों में कार्य करके फीवर से पैसे कमा सकते है।
अगर आप फोटो और वीडियो एडिटिंग करना जानते है तो आप फीवर से पैसे कमा सकते है। आप वेबसाइट लोगो का निर्माण और ई बुक कवर डिज़ाइन इत्यादि करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।यहाँ पर दो सौ से अधिक श्रेणियां है और दिलचस्प बात यह है कि आप अपने कौशल के अनुसार कीमत लगा सकते है। फीवर अपनी सेवाओं के लिए कमीशन का बीस प्रतिशत रखता है और बदले में वे यह सुनिश्चित करते है कि एक बार उनका काम पूरा हो जाने के बाद उनका भुगतान सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाए।
अमेज़न मेकानिकल तुर्क
यह आधिकारिक अमेज़न साइट की वेबसाइट है जिसके ज़रिये आप आसानी से पैसा कमा सकते है। इसमें ऑनलाइन वर्क जैसे सर्वे , बिल निकलना ,प्रश्नो के उत्तर देना , इसके साथ ही फ्रीलांसर और डेवलपर भी बिज़नेस के ज़रिये अमेज़न मेकानिकल तुर्क से पैसे कमा सकते है।
आप अमेज़न मेकानिकल तुर्क वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपना काम आरम्भ कर सकते है। यहां काम ज़्यादा मुश्किल नहीं होता है। आप जितना अधिक काम करेंगे आप उसके अनुसार पैसा कमा सकते है। आपकी अंग्रेजी भाषा की स्किल अगर बढ़िया है तो आप टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन जैसे कार्य कर सकते है जो मशीन नहीं कर पाते है। यहाँ आप दो तरीके के ट्रांसक्रिप्शन कर सकते है ,एक आपकी डिफीकल्टी लेवल है और दूसरा समय निर्धारित होते है जिन्हे आपको पूरा करना अनिवार्य है।
अमेज़न ट्रांसक्रिप्ट को भेजने के पश्चात व्यक्ति को भुगतान देता है। इसका रिव्यु एक समीक्षक द्वारा किया जाता है। वे आपको पेपैल अकाउंट के ज़रिये भुगतान करते है । आप प्रति घंटा पांच से बीस डॉलर कमा सकते है।
पुब्लिसुईट्स
100 ,000 से अधिक उभोगकर्ताओं,आठ हज़ार ब्लॉग और 624 अखबारों के साथ पुब्लिसुईट्स उन लोगो को काम प्रदान करते है जो किसी विषय के बारे में लिखना चाहते है। यह मंच आपके आर्टिकल को पोस्ट करता है और ब्लॉग एडिटर आर्टिकल को यूरो में खरीदते है।
आपको प्रति शब्द के लिए भुगतान किया जाता है और इसकी कीमत 0.01 से 0.10 डॉलर तक निर्धारित कर सकते है। यदि आप जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो प्रति शब्द के लिए कम कीमत लगा सकते है। यदि आप ज़्यादा कमाना चाहते है तो उसके लिए इंतज़ार करना होगा। उसके पश्चात आप अपना उच्च कीमत तय कर सकते है।
आपके लिए बोनस टिप्स
हमने आपके लिए तीन पृष्ठों को एक संग रखने का फैसला किया है जहाँ आप विज्ञापन देख सकते है ,सर्वे और टेस्ट ऍप्लिकेशन्स के प्रयोग कर सकते है। यह इंटरनेट पर अपनी विश्वसनीयता के लिए पहचाने जाते है।
पहला है निओबक्स जो अपनी विविधताओं के अंतर्गत सबसे ज़्यादा विकल्पों के साथ उपलब्ध है। आप इसे अपने अनुसार कस्टोमाइज़ कर सकते है। विज्ञापनों को देखने से लेकर ,छवियों को पहचानने ,सर्वेस के जवाब देने ,फ़ोन पर डाउनलोड और खेलने ,सभी प्रकार के विकल्प उपलब्ध है। आप दो डॉलर से ऊपर कमा सकते है लेकिन यह माध्यम इस पर 10 फीसदी की कटौती करता है।
गिफ्ट हंटर क्लब एक विकल्प है जिसे आप सेल फ़ोन में एक एप्लीकेशन के रूप में डाउनलोड कर सकते है। यहाँ आपको सर्वेस भरने, वीडियो देखने ,विज्ञापनों को सुनने और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है। 14 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति रजिस्टर कर सकता है और इसका भुगतान पेपैल के माध्यम से किया जाता है।