आज के समय में घर में जितने लोग कमाने वाले हो तभी पैसे की कमी पड़ जाती है क्योंकि आज हर इंसान की जरूरत ही इतनी बढ़ती जा रही हैं ओर महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर पहुंची हुई है, इसीलिए एक आम आदमी की तनख्वा में तो उसका गुजारा होना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अचानक से कोई समस्या आ जाए तो घर का बजट जैसे पूरी तरह बिगड़ जाता है।
इन समस्याओं के लिए किसी से उधार भी नहीं मांगा जाता और बैंक आदि से लोन लेने के लिए बहुत लंबा प्रोसेस लगता है, क्योंकि बहुत सारे कागजातों की आवश्यकता होती है। किसी गारंटर की जरूरत होती है या फिर बैंक वाले आपसे सिक्योरिटी के रूप में कुछ चीज को भी गिरवी रखने के लिए मांग सकते हैं। उसके आधार पर ही फिर आप को लोन मिल पाएगा, लेकिन इन सब चीजों में बहुत लंबा समय लग जाएगा, तो आज आपको इन्हीं सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप इंस्टेंट लोन ले सकते हो।
जैसा आप सब लोग जानते हो आज हमारे देश में बहुत सारी ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन आ गई है जिनके द्वारा लोन लेकर सभी लोग जो भी जरूरतमंद व्यक्ति हैं इंस्टेंट लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेते हैं आज हम जिस ऐप के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है kredivo loan app।
क्या है kredivo laon app
Kredivo loan app एक ऐसा स्टंट मोबाइल लोन देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी जरूरत के समय इंस्टेंट लोन लेकर आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है। यह कंपनी आरबीआई के द्वारा प्रमाणित और एनबीएफसी में रजिस्टर्ड कंपनी है। इस ऐप के माध्यम से आपको बहुत कम ब्याज में और 24 घंटे के अंदर लोन मिल सकता है। इस कंपनी की शुरुआत नवंबर 2020 में मोबाइल फोन एप्लीकेशन के रूप में हुई थी। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप छोटे से छोटा और बड़े रूप में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।
Kredivo loan app की कीमत
Kredivo लोन एप्लीकेशन के द्वारा शुरुआत में बहुत कम लोन की राशि दी जाती है, लेकिन आप इस लोन का भुगतान समय पर कर देते हो अर्थात लोन के रूप में जो राशि मिलती है। उसका भुगतान आपको हर महीने किस्तों के रूप में करना पड़ता है। शुरुआत में बहुत कम बजट में लोन दिया जाता है और आप समय पर लोन भर देते हो तो आप की लोन की लिमिट बढ़ा दी जाती है। kredivo loan ऐप के माध्यम से लोन की राशि ₹1000 से लेकर ₹100000 तक की होती है।
Kredivo loan app का ब्याज
पैसा लोन के रूप में लेते समय उस पर ब्याज भी देना अनिवार्य होता है क्योंकि फ्री में आज के समय में कोई भी पैसा नहीं देता है। क्रेडीवो लोन एप के द्वारा जो लोन की राशि मिलती है। उसको चुकाते समय आपको ब्याज भी भरना पड़ता है। kredivo loan app पर ब्याज 20% से 35% वार्षिक लगता है। इसके अलावा शुरुआत में लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस भी 5% से 20% तक भरनी होती है। यह आपके लोन की राशि पर निर्भर करती है।
Kredivo laon app का लोन भुगतान समय
Kredivo लोन एप से जवाब लोन की राशि लेते हो तो शुरुआत में ही इसको अप्लाई करते समय पहले ही बता दिया जाता है कि आपको लोन कितने समय में भरना होगा उसके आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है लोन के भुगतान का समय 91 दिन से लेकर 120 दिन का समय भुगतान का दिया जाता है।
अगर किसी भी लोन लेने वाले व्यक्ति ने इस समय के दौरान लोन की राशि को नहीं भरा तो आपके लोन की राशि पर और अधिक चार्जेस लगा दिए जाएंगे या फिर कोई भी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
Kredivo loan app के लिए योग्यता
- भारत का नागरिक।
- आयु 18 साल से अधिक 8 साल से कम।
- मासिक आय 18000 या उससे अधिक।
- कमाई का कोई साधन नौकरी या व्यवसाय
- अच्छा सिविल स्कोर
Kredivo loan app के लिए जरूरी कागजात
Kredivo loan app के लिए जरूरी कागजात की भी आवश्यकता होती है, आइए जानते हैं..
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ
- फोटो
- सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट
Kredivo loan app के फायदे
Kredivo loan app से लोन लेने के निम्न फायदे हैं..
- सबसे पहले तो यह एप के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
- इसमें ज्यादा कागजात की भी आवश्यकता नहीं होती है।
- व्यक्ति को किसी भी मुसीबत के समय इंस्टेंट लोन मिल जाता है।
- सिविल स्कोर की जांच नहीं होती है।
- लोन के अप्रूवल होते ही तुरंत बैंक अकाउंट में 24 घंटे के दौरान आपकी डॉन की राशि आ जाती है।
- यह app पूरी तरह भरोसे बंद है, और 100% डिजिटल और ऑनलाइन है।
Kredivo loan app से लोन कैसे ले
Kredivo loan ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले लोन लेने वाले व्यक्ति के पास भी के स्मार्टफोन होना जरूरी है उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है..
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में kredivo loan app को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद उसने मोबाइल नंबर रजिस्टर करके इस एप्लीकेशन को जीमेल या फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- क्रेडीवो ऐप में दी गई लोन के लिए जो भी जरूरी जानकारियां है उन सभी को सभी कागजातों की डिटेल के साथ भरना होगा।
- सभी जानकारियों की सही ढंग से जांच करने के बाद में सम्मिट कर दें।
- अब आपके पास में वेरिफिकेशन के लिए कंपनी के माध्यम से कॉल आएगा उसमें आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों की डिटेल्स पूछी जाएगी।
- अगर आपकी दी गई सभी जानकारियां सही है तो आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा।
- और 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।
निष्कर्ष
आज हमने आपको एक ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिसके द्वारा आप इंस्टेंट लोन लेकर कभी भी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया। “kredivo loan app से लोन कैसे लें ” यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
इससे जुड़ी किसी अन्य जानकारी या समस्या के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में भी जुड़ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो उसको लाइक शेयर जरूर कीजिए।
FAQs
क्रेडिवो लोन एप के द्वारा कितने रुपए का लोन मिल सकता है?
2 लाख
क्या क्रेडिवो लोन ऐप के माध्यम से इंस्टेंट लोन मिल सकता है?
जी
क्रेडिवो लोन एप लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु कितनी होती है?
18 साल से अधिक