जैसा कि आप सब लोग जानते हैं पैसे की आवश्यकता आज के समय में किसको नहीं होती है, ऐसे में व्यक्ति किसी संस्थान या बैंक के माध्यम से लोन लेता है, लेकिन लोन लेते समय व्यक्ति को आसान काम बहुत लगता है। ऐसे में लोन लेने के किन-किन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
मात्र कहने से ही लोन से समस्या हल तो हो जाती है, लेकिन इसको भरना उतना ही मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी पैसे की परेशानी इतनी बढ़ जाती है, कि शायद समय पर लोन की मासिक किस्त भी नहीं भरी जाती है। इससे व्यक्ति को बहुत परेशानी उठानी पड़ सकती है।
लोन भरने के लिए पैसे कहां किस से उधार ले क्योंकि अगर बैंक का लोन या किसी व्यक्ति का पैसा समय पर नहीं छुपाया गया तो इसमें ना केवल आपकी बेइज्जती होगी बल्कि आप को और अधिक एक्स्ट्रा चार्ज भी अपनी लोन की रकम से चुकाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी आपके ऊपर की जा सकती है। इन परेशानियों से तुरंत भी बचने के लिए आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है, dhani credit loan.
आज के समय में व्यक्ति इस लोन के माध्यम से अपनी हर परेशानी को दूर कर रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से तुरंत व्यक्ति के अकाउंट में पैसा आ जाता है। शुरुआत में इसकी राशि बहुत कम होती है, लेकिन जैसे-जैसे आप समय पर उस लोन की कीमत को चुकाते जाओगे तो आप की लोन की राशि को बढ़ा दिया जाता है। आइए जानते हैं dhani credit loan से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, dhani credit लोन से कितने रुपये मिल सकते हैं। आइए जानते हैं dhani credit loan एप्लीकेशन के बारे में…
Dhani credit loan क्या है?
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं आज हमारे देश में सभी कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किए जाते हैं। दिन पर दिन बढ़ती हुई इंटरनेट की लोकप्रियता के कारण आज मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे की लेनदेन की प्रक्रिया को भी बहुत आसान बना दिया गया है आजकल लोगों को बैंकों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है ऑनलाइन बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
आज इंडियाबुल्स धनी एप्लीकेशन के द्वारा व्यक्ति पर्सनल लोन, कार लोन, बाइक लोन, मेडिकल लोन, आदि लोन ऑनलाइन भी दिए जाते हैं।
धनी एप्लीकेशन बहुत पुरानी ऐप है इसकी शुरुआत सन 1999 में समीर गहलोत के द्वारा की गई थी वर्तमान समय में इसके सीईओ अजीत मित्तल हैं। यह कंपनी हमारे देश की बहुत पुरानी कंपनियों में मानी जाती है। वर्तमान समय में यह क्रेडिट लोन देने का कार्य भी करती है।
यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक और एनबीएफसी के द्वारा प्रमाणित है
Dhani credit loan की राशि
जैसा आप सब लोग जानते हैं जब भी हम किसी कंपनी के द्वारा लोन के लिए अप्लाई करते हैं या नाइंथ के माध्यम से लोन लेते हैं तो उसमें शुरुआत में लोन की लिमिट बहुत कम रखी जाती है उसके बाद अगर आपका व्यवहार उनके साथ अच्छा रहा तो आपके लोन की राशि को बढ़ा दिया जाता है यानी क्रेडिट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए शुरुआत में ₹8000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आप समय पर लोन की राशि को झुका देते हैं तो इस कंपनी के माध्यम से आप ऑनलाइन लोन 1500000 रुपए तक का ले सकते हैं जिसको आप किसी व्यापार या अन्य किसी कार्य के लिए सदुपयोग में ले सकते हैं।
Dhani credit loan का समय
दोस्तों आप सब लोग जानते हो कि जब हम किसी से पैसा उधार में लेते हैं तो उसको समय पर चुकाना भी पड़ता है ऐसा ही सरकारी संस्थान बैंक या किसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से जब लोन लिया जाता है तो उसको भी समय पर ही छुपाना पड़ता है अगर किसी कारणवश आप एक ईएमआई भी नहीं तय कर पाते तो इसका आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है धानी क्रेडिट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति को जो लोन की राशि मिलती है उसको 3 महीने से लेकर 2 साल के अंदर भरनी पड़ती है हालांकि इसमें जो लोन की राशि उसको किस्तों के रूप में भरना पड़ता है। जिसमें शायद कोई परेशानी नहीं होती है।
Dhani credit loan का ब्याज
दोस्तों आप जानते हो कि इंडियाबुल कंपनी के द्वारा जो dhani credit लोन एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति को लोन दिया जाता है तो उसकी ब्याज की राशि लोन के ऊपर निर्भर करती है। धानी क्रेडिट लोन में ब्याज की राशि फरवरी 2019 से 12% से 24% कर दी गयी है। उसके अलावा यह आपकी लोन की राशि और आप कितने समय तक के लिए लोन लेना चाहते हो, उसके ऊपर भी ब्याज की दर निर्भर करती है।
Dhani credit loan पात्रता
Dhani credit loan लेने के लिए निम्न पात्रता का होना जरूरी है..
- व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
- आयु 18 से अधिक ओर 60 से कम होनी चाहिए।
- व्यक्ति नौकरी पेशा या व्यापारी हो।
- मासिक आय 15000 से अधिक हो।
Dhani credit loan के लिए कागजात
Dhani क्रेडिट लोन के द्वारा लोन लेने के लिए निम्न कागजातों का होना बहुत जरूरी है…
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- सैलरी स्लिप
- फोटो
Dhani credit loan के फायदे
धानी क्रेडिट लोन लेने के लिए निम्न फायदे हो सकते हैं
- धानी क्रेडिट लोन लेने के लिए व्यक्ति को पर्सनल लोन कार लोन बिजनेस लोन आदि भी मिल सकता है।
- इसने व्यक्ति को लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और जीमेल अकाउंट की ही आवश्यकता पड़ती है।
- इसके द्वारा व्यक्ति 2500 से 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है।
- लोन लेते समय उसमें ब्याज की राशि बहुत कम लगती है जब भी आप लोगों ने पहले की जांच अवश्य कर लें।
Dhani credit loan लेने का तरीका
किसी भी ऑनलाइन मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले व्यक्ति के पास में कि स्मार्टफोन का होना जरूरी होता है उसके बाद ही आप अपने मोबाइल के द्वारा ही इंस्टेंट लोन ले सकते हो आइए जानते हैं किस तरह से dhani credit लोन लिया जाता है…
- सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से धानी क्रेडिट लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
- फिर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
- उसके बाद इसको फ़ेसबुक या जीमेल एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद जो भी जानकारी और सभी कागजात की डीटेल भरनी होगी।
- एक बार सभी जानकारी को चेक कर के सम्मिट करना होगा।
- आपके द्वारा दी जानकारी अगर सही है तो आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में सीधी लोन की राशि 24 घंटे में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Dhani credit loan लेट पेमंट चार्ज
जब भी व्यक्ति किसी संस्था या बैंक के द्वारा लोन लेता है तो अगर कोई भी मासिक किस्त अगर आप की छूट जाती है तो उसके एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ते हैं। धानी क्रेडिट लोन के द्वारा मंथली चार्ज 3 % तक लगते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको धानी क्रेडिट लोन के माध्यम से लोन किस तरह से लिया जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के समय में पैसे की जरूरत है सभी को होती है ऐसे में व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से मोबाइल फोन एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टेंट लोन लेकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं उम्मीद है।
आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां पसंद आयी होगी। और इससे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं और हमारी वेबसाइट से भी जुड़े रह सकते हैं।
FAQ
क्या धानी क्रेडिट लोन एप्लीकेशन मोबाइल फोन एप्लीकेशन होती है?
हां
क्या धानी क्रेडिट लोन एनबीएफसी में रजिस्टर्ड होती है?
हां
क्या धानी क्रेडिट लोन ऐप्प आरबीआई की गाइडलाइन के अंतर्गत कार्य करती है?
हां