जब कोई सॉफ्टवेयर बनाया जाता है तो उसे कई सारी कानूनी प्रक्रिया और से गुजरना पड़ता है जैसे कि सॉफ्टवेयर का कॉपीराइट कराना गवर्नमेंट सीएसआर के जरिए ऐसे कार्यों कार्यों को कारोबारियों को प्रोत्साहित करती है और टैक्सों में कई सारी सूट भी देती है बहुत सारी कंपनियां सीएसआर के पहलुओं का पालन करती हूं और देश में कानूनी तौर से काम करने के लिए मदद करती हो कई सारी शर्ते हैं जो कि कॉपीराइट के समान है जो लोगों को मदद करती हैं यूएसए में काम करने वालों को सुरक्षा के बहुत पहलुओं में छूट मिली हुई है इन्हीं के बारे में आज चर्चा करते हैं
Copyrights
कॉपीराइट गवर्नमेंट द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुरक्षा है जिसमें आप अपने उत्पाद की सुरक्षा कर सकते हैं कि उस उत्पाद को कोई और प्रयोग न कर पाए या यह साबित करता है कि यह उत्पाद के मालिक आप ही हैं जैसे कि कोई नाम है उसको आपने कॉपीराइट कराया जब आप कॉपीराइट करा लेते हैं तो आप उसके मालिक हो जाते हैं बिना आपकी परमिशन के उसे कोई दूसरा व्यक्ति प्रयोग नहीं कर सकता है
कई सारी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को कॉपीराइट करवाती हैं जैसे के टैली अकाउंटिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर है जिसको कॉपीराइट कराया हुआ है बिना इस कंपनी की परमिशन के अगर कोई से प्रयोग करता है तो यह कानून का उल्लंघन है
Trade Secrets
ट्रेड सीक्रेट सॉफ्टवेयर के लिए होता है जिसमें आपके द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को आपका कॉम्पिटिटर प्रयोग नहीं कर सकता है क्योंकि जो इंफॉर्मेशन आपने उस सॉफ्टवेयर में यूज़ की है जो कि इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग करने वालों के लिए के लिए लाभप्रद है उसको आपने कॉपीराइट कराया हुआ है
यह एक विचार डाटा और आविष्कार का संकलन है जिसकी खोज व्यवसाई ने की है जो कि इसके यूजर्स को कई सारे बेनिफिट देता है
Patents
पेटेंट एक दस्तावेज है जिसके द्वारा सरकार एक विशिष्ट अवधि के लिए उसे प्रयोग करने के लिए अधिकार देती है सॉफ्टवेयर के संबंध में नए सॉफ्टवेयर के आविष्कार के लिए उस सॉफ्टवेयर के निर्माण को उसके लिए आंखों को हार्डवेयर को प्रोटेक्ट करती है
Copyright Principle Rights
कॉपीराइट के स्वामी को 5 विशेष अधिकार प्राप्त होते हैं जिनके बारे में हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं
Reproduction Right
यह आपके काम को रीप्रोड्यूस करने के लिए आपको अधिकार देता है जैसे कि आपने कोई आर्टिकल लिखा और उसको कॉपीराइट कराया तो उस आर्टिकल को कोई और कॉपी नहीं कर सकता है
Right to Create Derivative Works
कॉपीराइट अधिकार धारक हो अपने काम में चेंज करने की अनुमति देता है आप अपने काम में कुछ भी चेंज कर सकते हैं आपने कोई उपन्यास लिखा तो आपकी तहसील कोई दूसरा उपन्यास नहीं लिखते सकता क्योंकि आपने अपने उपन्यास की लैंग्वेज को कॉपीराइट कराया है
Distribution Right
यह वितरक को अपने काम को डिसटीब्यूट करने का अधिकार देता है वह अपने प्रॉफिट के लिए भी डिस्ट्रीब्यूटर कर सकता है किसी बुक को आपने खरीद लिया लेकिन आप इस बुक को फिर से बेच नहीं सकते है लकिन किराए पर दे सकते हैं
The Right of Public Performance
रियल कार धारक को सामाजिक कार्य करने की अनुमति देता है इस अधिकार के लिए उसे छूट है किसी शैक्षणिक केंद्र द्वारा शैक्षणिक उद्देश्य के लिए काम किया जा सकता है किसी धार्मिक सभा के लिए धार्मिक कार्य किया जा सकता है
The Right of Public Display
यह सार्वजनिक कार्य करने के लिए आपको अनुमति प्रदान करता है जिसमें मूर्तिकला चित्रकला शामिल है आप अपनी मूर्तिकला चित्रकला की प्रदर्शनी लगा सकते हैं यह अन्य लोगों को आप की अनुमति के बिना यह कार्य करने से रोकता है आप की बनाई हुई चित्रकला को कोई और बिना आपकी अनुमति के प्रदर्शित नहीं कर सकता है
Fair Use
किसी की रिसर्च टीचिंग मैसेज मटेरियल को आप उसकी अनुमति के बिना प्रयोग नहीं कर सकते हैं इस अधिकार के लिए कॉपीराइट कार्यालय का उद्देश्य होता है कि कि आपके द्वारा कॉपीराइट कर आई हुई सामग्री को कोई और यूज़ ना कर पाए
कंपनियां लेखन का काम करती हो वह बताती हैं कि कॉपीराइट और पेमेंट पेटेंट एक दिमाग के रहस्य की खोज के लिए होता है कॉपीराइट समरक्षण किताब फोटो मूर्तिकला लेखन संगीत सामग्री के लिए कराया जाता है यह निर्माता को अधिकार प्रदान करता है कि उसके द्वारा किए गए काम की सुरक्षा करेगा
जैसे आपने कोई गाना बनाया उस गाने को आप की परमिशन के बिना कोई और कमर्शियल यूज़ के लिए प्रयोग नहीं कर सकता है
Example of Copyright Protection
कॉपी राइट प्रोटेक्शन के उदहारण में जॉर्ज हैरिसन के गाने “माय स्वीट लार्ड” के बारे में है जिसे पहले ही “हीस सो फाइन” के नाम से पहले ही कॉपी राइट कराएगा गया था जो के पहले चिफ्फोंस द्वारा गाया गया था यहाँ यह पाया गया कि जार्ज ने कॉपीराइट प्रोटेक्शन का उल्लघन किया और उसे मिलियन डॉलर का फाइन भरना पड़ा
किसी कंपनी में अपने व्यापारिक रहस्य के लिए कुछ गुप्त रखने के लिए उचित कदम उठाए हैं गुप्त वह चीज है जिसके लिए कंपनी आर्थिक लाभ लेती है तब यह गुप्त कानूनी दायरे में आकर प्रोटेक्ट हो जाता है अगर कोई व्यक्ति उस गुप्त चीज़ को चोरी करके चलाता है तो कानून के दायरे में आ जाता है उसके लिए जुर्माना भी है साथ में जेल का भी प्रावधान है
Example of Trade Secrecy Protection
व्यापारिक रहस्य की ब्लीच का एक उदाहरण चीन के दो इंजीनियर है जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के अपने देश को लाभ पहुंचाने के लिए व्यापार के रहस्य को चोरी किया था जिनको के बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था
पेटेंट को भी गवर्नमेंट के द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाता है जब आपने पेटेंट कराया है उस अवधि में अगर आपका कोई उत्पाद किसी और के द्वारा प्रयोग किया जाता है तो वह पेटेंट के दायरे में आता है आपकी अनुमति के बिना आपके पेटेंट उत्पाद को कोई भी आर्थिक लाभ के लिए प्रयोग नहीं कर सकता है इस समय अगर आपने कुछ भी यूनिक बनाया है तो उसके लिए पेटेंट बहुत आवश्यक है जिससे कि उसकी कोई डुप्लीकेसी या कॉपी नहीं हो सकती है जिस अवध के लिए आपने उसे पेटेंट कराया है
Example of Patents Protection
पेटेंट का उदाहरण समझने के लिए अभी कुछ दिन पहले का सैमसंग और एप्पल का मामला है एप्पल कंपनी में सैमसंग की कंपनी पर दावा किया कि उसने उसके पेटेंट सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइलों के लिए प्रयोग किया है सैमसंग ने भी अपनी अपील की लेकिन कामयाबी एप्पल को मिली मुआवजे के रूप में सैमसंग द्वारा एप्पल कंपनी को डॉलरों में भुगतान करना पड़ा